
Raigarh news: एक के चलते बाकी क्यों परेशान.. आखिर ऐसा क्या किया कॉलोनाइजर ने जिसके चलते पार्षद भी है परेशान..?
रायगढ़ । दरअसल मामला रायगढ़ के सावित्री नगर का है,जहा एक कॉलोनाइजर के द्वारा अपनी जमीन पर मिट्टी डाला जा रहा जिसके चलते निकलने वाले मलवे को नाले में फेका जा रहा है जबकि नाला सार्वजनिक नगर निगम के अधीन आता है, मलबा डालने की वजह से नाला और नाली दोनों हीं जाम हो गया है जिसके चलते मोहल्ले के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और पानी से बदबू आना प्रारम्भ हो गया है वही वहा पर मच्छर पनप रहे है मोहल्ले वासी परेशान हो रहे है, वहां के पार्षद ने नगर निगम में इसकी शिकायत कराई थी लेकिन अभी तक कोई अधिकारी या कर्मचारी सुध लेने नहीं पहुंचा, वही मोहल्ले निवासियों ने बताया किसी अग्रवाल की जमीन है जो की वहा कालोनी बनाने के नियत से प्लाट काट रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया की कॉलोनाइजर के द्वारा अपनी मनमानी तले कार्य कराया जा रहा है। जिसकी निगम में भी शिकायत की गई है जिस पर कोई सुनवाई नही हुई है। जिसके चलते गंदे नाले का पानी कुछ घंटो के बरसात के चलते सड़क पर भी आ जाता है । जिससे आने जाने वाले लोगो को परेशानी हो रही है ।
कब होंगी कार्यवाही
अब देखा लाजमी होगा कि मोहल्ले वासियों के शिकायत देने के बावजूद भी नगर निगम कमिश्नर के द्वारा कॉलोनाइजर के ऊपर कब करवाई की जाएगी, परेशानियों से कब छुटकारा मिलेगा, बदबू से परेशानी दूर होंगी या आने वाला वक्त बताएगा या फिर यूं ही हमें सब बर्दाश्त करना पड़ेगा