
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–23.3.22
पखांजुर–
मातृभूमि के लिए अपना जीवन वलिदान करने वाले शहीदों को पखांजुर थाने में शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव एवं पखांजुर क्षेत्र में शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया,पखांजुर थाने में एएसपी धीरेंद्र पटेल एवं एसडीओपी रवि कुजूर तथा पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने आज शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव तथा पखांजुर अनुविभागीय क्षेत्र में शहीद पुलिस जवानों की याद में शहीद दिवस मनाया गया है,वहीं शहीदों के परिजनों को भी पखांजुर थाने में बुलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है।