छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़रायगढ़

स्थानीय प्रशासन ओवर लोड वाहन एवं बिना ढ़के कोयला का परिवहन बंद नहीं किया तो एक बार पुनः होगा आर्थिक नाकेबंदी : लैलूंगा विधायक

रायगढ़ /तमनार : कांग्रेस की लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार के तेवर आज कल बदले बदले नजर आ रहे हैं विकासखंड तमनार क्षेत्र के जनता की भलाई के लिए तरह-तरह से कार्य कर रही हैं और ग्रामीणों के साथ उनके हर दुख सुख में कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रही है चाहे मामला गारे पेलमा सड़क निर्माण की मांग को लेकर हो या फिर धरौराभाठा में सड़क दुर्घटना में एक होनहारी वक्त की मौत का मामला हो ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग रखी औऱ  स्थानीय प्रशासन ने भी उनकी मांग माने पर मजबूर होना पड़ा

वही तमनार क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक बार फिर लैलूंगा विधायक का दरवाजा खटखटाया है और क्षेत्र में हो रहे ओवरलोड वाहन एवं बिना त्रिपाल बाधे कोयला के परिवहन को लेकर शिकायत किया है ग्रामीणों की माने तो  बिना ढके कोयला का परिवहन किया जाता है तों कोयला का राख एवं चूर्ण हवा में उड़ता है जिससे आने जाने वाले लोगो के लिए परेशानी होती ही है औऱ उड़ने की वजह से पीने के पानी से लेकर घर का कोई किनारा नहीं बचता है जहाँ कोयला का चूर्ण एवं राख नहीं पहुँचता हो क्षेत्र में प्रदूषण का मुख्य कारण यह भी है जिस पर लैलूंगा विधायक श्रीमती सिदार ने स्थानीय प्रशासन को सचेत करते हुए कहा है कि समय रहते  ओवरलोड भारी वाहन एवं बिना त्रिपाल बाधे कोयला का परिवहन पर रोक लगाए नहीं तों जनता जनार्दन है अगर स्थानीय प्रशासन रोक लगाने में सक्षम नहीं हुई तो मैं क्षेत्र के जनता एवं ग्रामीणों के साथ एक बार फिर आर्थिक नाकेबंदी करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से ट्रांसपोर्टर और स्थानीय प्रशासन की होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button