मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा के ग्राम सलखाडांड पहाड़ी कोरवा बस्ती का है जहां की एक महिला श्रीमती ठुनकी की बाई हाथी के हमले से मौत की खबर मिलते ही श्रीमती फुलकेरिया भगत (छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश महामंत्री एवं जिला संगठन मंत्री सरगुजा) ग्राम सलखाडांड पहाड़ी कोरवा बस्ती पहुंचकर मृतिका के परिजनों से भेंट मुलाकात की एवं उन्हें सांत्वना दी। आपको बता दें कि मृतिका ठुनकी बाई उम्र लगभग 45 वर्ष वह अपने बेटी के ससुराल बांसधार गई हुई थी.उसके साथ उसके पति व दो पुत्र सहित दो पुत्री के साथ वापस अपने गृह ग्राम सालखाडांड (कोयलाता) कुटमा पंचायत आ रही थी.
इसी दरम्यान रात 11 बजे मक्के की खेती में विचरण कर रहे हाथी ने परिवार वालों पर हमला कर दिया.इस हमले में वृद्ध ठुनकी बाई की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि देर रात वे अपनी बेटी के घर से आपसी विवाद को निपटाने के बाद घर आ रही थी.इस दौरान हादसा हुआ।
इस बड़े हादसे में हाथी ने जैसे ही महिला के ऊपर हमला किया उस दौरान कीचड़ होने के कारण हाथी का पैर फिसल कर गिर गया.इसी का फायदा उठाकर पांच परिवार के लोगों ने अपनी जान बचाई है।
घटना स्थल पर बगीचा पुलिस पहुँचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।