
रायपुरः छत्तीसगढ़ सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर प्रदेश के मजदूरों को कई बड़ी सौगाते दी है। सीएम भूपेश ने मुख्यमंत्री श्रमिक सियान योजना की शुरूआत करने का ऐलान किया है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ के वृद्ध मजदूरों को एकमुश्त 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। सीएम भूपेश ने इसी घोषणा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित श्रमिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया।