136 छात्राओ को सरस्वती साइकिल योजना का मिला लाभ 

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन के 136 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। साइकिल की चाबी मिलते ही बच्चियो के चेहरे खुशी से खिल उठे। वितरण के दौरान नगर उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, पार्षद मृत्युंजय पाण्डेय, देवीलाल बार्वे, अखिलेश जोशी, कन्हैया बंदे, कल्ली मुल्ला अंसारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
साइकिल वितरण के दौरान नगर उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओे को काफी फायदा हुआ है। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती है। पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी है। ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।
पार्षद मृत्युंजय पाण्डेय ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओेे को काफी फायदा हुआ। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती है। पहले बेटियां स्कूल दूर होने की वजह से पढ़ाई छोड़ देते थे, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटिेयों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।
प्राचार्य हरिशंकर जोशी ने सभी छात्राओे को निःशुल्क सरस्वती सायकल मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उन्होंने कहा कि अब अपने घर से स्कूल आने जाने में बालिकाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नही उठानी पड़ेगी एवं स्वयं अपने साइकिल से विद्यालय अध्ययन के लिए आना जाना कर सकेंगे।
कांग्रेस पूर्व ब्लाॅक अध्यक्ष देवीलाल बार्वे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क साइकिल वितरण से बालिका शिक्षा को निश्चित रूप से प्रोत्साहन मिला है, सभी बालिकाए साइकिल पाकर खुश नजर आई एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सीधा सीधा लाभ बालिकाओ को मिल रहा है जिसके लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर बालिकाओं ने भी कहा कि साइकिल मिलने से बहुत खुश है। अब उनके समय की बचत होगी। साथ ही स्कूल जाने में सुविधा मिलेगी।
साइकिल वितरण के दौरान प्राचार्य हरिशंकर जोशी, शिक्षक पहलवान सिंह सेन, बिशेराम माण्डलेश्वर, एस.एन.ठाकुर, मंडलेश्वर सर, नंदनी घृतलहरे, प्रमोद मिश्रा, पारथराम वर्मा, रामकरण वर्मा, नेतराम देवांगन, कैलाशचंद साहू, राजेंद्र सोनवानी, पूजा जोल्हे, वैभव लक्ष्मी सिन्हा, स्नेहलता तिग्गा, निर्मला पाण्डेय, वर्षा रात्रे, मनोज बघेल, गोपाल कोशले, भगवती साहू, कृष्णा कुमार साहू सहित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button