
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
18 साल से अधिक आयु समूह के लोगो को लगेगा निशुल्क बुस्टर डोज
बेमेतरा= राज्य शासन के आदेशानुसार कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मागर्दशन पर जिले में आज से 18 वर्ष से 59 वर्ष तक के हितग्राहीयों को कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज़) समस्त शासकीय कोविड टीकाकरण केन्द्रों में बिल्कुल मुफ्त लगाया जायेगा।
*इससे पहले एवं वर्तमान में 18 से 59 वर्ष आयु के हितग्राहीयों को निजी कोविड टीकाकरण केन्द्रों में फीस लेकर लगाया जा रहा है। शासन द्वारा मुफ्त वैक्सीन को केवल 75 दिवस (15 जुलाई से 30 सितम्बर 2022) तक ही शासकीय कोविड टीकाकरण केन्द्रों में लगाया जायेगा।
* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 59 वर्ष आयु के ऐसे हितग्राही जिन्हे कोविड टीके के दोनों डोज़ लिए हुए 06 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चूका है, उन्हे बूस्टर डोज़ की पात्रता होगी, कोविड टीकाकरण का बूस्टर डोज़ कोविन पोर्टल के माध्यम से ही लगाया जायेगा इसके लिए शासकीय टीकाकरण केन्द्रों में कोई शुल्क नही लिया जायेगा। प्रथम एवं द्वितीय डोज़ में जो वैक्सीन प्राप्त किया गया है, उसी वैक्सीन का बूस्टर डोज़ हितग्राहीयों को वैक्सीनेटर के माध्यम से लगाया जायेगा।
** वर्तमान में जिले के लगभग 2.5 लाख 18 से 59 वर्ष के हितग्राहीयों को बूस्टर डोज़ के लिए पोर्टल में चिन्हांकित किया गया है। बूस्टर डोज के टीकाकरण के लिए जिला स्तर से सभी विकासखण्डों को आवश्यक तैयारी के संबंध में निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा सभी 18 से 59 आयु वर्ग के हितग्राहीयों को अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति देते हुए अपना बूस्टर डोज़ का टीकाकरण कराये जाने की अपील की गई है। ताकि बूस्टर डोज़ टीकाकरण के होने से कोविड-19 बीमरियों से बचाव किया जा सके।