
दिनेश दुबे
आप की आवाज
बेमेतरा के वसुमित्र का सीजी पीएससी रैंक 42 में नायाब तहसीलदार पद पर हुआ चयन
अप्रतिम श्रेष्ठतम उपलब्धि
बेमेतरा — बेमेतरा के वसुमित्र पिता डॉक्टर वसुबंधु दीवान जो सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा के छात्र हैं उनका सीजीपीएससी में 42 वां स्थान प्राप्त कर नायाब तहसीलदार के रूप में चयन हुआ है। आप प्रारंभ से ही सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा के मेधावी छात्र रहे है।
आप बेमेतरा के प्रतिष्ठित नागरिक एवं शिक्षाविद डॉक्टर वसुबंधु दीवान के पुत्र एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य जे डी दीवान के पौत्र हैं । उनका सीजीपीएससी में चयन होने से पूरे बेमेतरा में उत्साह का माहौल निर्मित हो गया। उन्हें शहर के हजारों लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की।
आपके उज्जवल भविष्य एवं निरंतर प्रगति की सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार एवं वंदे मातरम शिक्षण समिति की ओर से बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।