
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण में लगातार कार्रवाई जारी है। शहर थाना कोतवाली क्षेत्र के सीएसईबी चौकी पुलिस ने होटल Heritage inn क्षेत्र से पांच लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के पास से 26800 रुपये की जुआ राशि और 52 पत्ती ताश बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाना अंतर्गत सीएसईबी चौकी में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार सीएसईबी पुलिस को मंगलवार रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने होटल हेरीटेज इन क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान पांच व्यक्ति ताश से जुआ खेलते मिले। पुलिस ने पांचों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान (01)अभिषेक सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी एल आई जी 171 निहारिका(02) गुरु दीप सिंह पिता वीर सी सरदार उम्र 38 वर्ष निवासी आर एस एस नगर कोरबा (03) सतवीर सिंह पिता त्रिलोचन सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी एमपी नगर कोरबा (04) मनोज सिंह पीता सूबेदार सिंह उम्र 51 वर्ष आर पी नगर कोरबा (05) विजय अग्रवाल पिता मदन लाल अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी टीपी नगर कोरबा के रुप में हुई है।