
दिनेश दुबे
आप की आवाज
नाबालिक बच्ची के साथ अनाचार करने की हरकत करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
नाबालिक बच्ची के साथ अनाचार में धारा 376 (ए) (बी) भादवि, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज
बेमेतरा — पुलिस अधीक्षक बेमेतरा अरविंद कुजूर के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के द्वारा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के अपराध क्रमांक 821/2021 धारा 376 (ए) (बी) भादवि, 6 पाक्सो एक्ट में नाबालिक बच्ची के साथ अनाचार करने की हरकत करने वाला आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया एवं थाना स्टाफ को निर्देशित किया गया।
प्रकरण मे विवेचना के दौरान थाना बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला आरोपी रीवंत लाल देवांगन पिता सोनवाराम देवांगन उम्र 60 साल को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.11.20221 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया । माननीय न्यायालय से जमानत नहीं मिलने से आरोपी भेजे गए जेल।
उक्त कार्यवाही में प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, उप निरीक्षक ढालसिंह साहू, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक पुनम ठाकुर, महिला आरक्षक भरती जंघेल, आरक्षक संदीप साहू, महेश दिवाकर, मनीष मिश्रा, राजेश ध्रुव एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।