3 साल बाद नेताजी को आई विज्ञप्ति का याद…. भाजपा नेता को विपक्ष की भूमिका निभाने की याद 3 साल बाद आई तभी तो एक सप्ताह में जारी किए तीन-तीन विज्ञप्ति……

लगता है चुनाव अब नजदीक आ गया है तभी तो 3 साल से चुप्पी रखने वाले नेताजी को भी आ गई है विज्ञप्ति का याद, रायगढ़ जिले का सबसे बड़े नेता जिनको जिला प्रशासन या प्रदेश प्रशासन के बारे में विरोध करने की बात अलग है विज्ञप्ति जारी करने में करीब 3 साल से ऊपर लग गया है। मन में विधायक ख्वाहिश रखने वाले जिला भाजपा के सबसे बड़े नेता जोकि मन में कहीं ना कहीं विधायक बनने की लालसा आज भी है और विधायक की दौड़ में उनका भी नाम चल रहा है लेकिन कांग्रेस को प्रदेश में सरकार बनाएं करीब 3 साल से भी अधिक हो गए हैं वही निगम में करीब 2 साल से अधिक समय से कांग्रेस की सरकार चल रही है। इसके बाद निगम सरकार व प्रदेश सरकार के तरफ से कई मुद्दे मिले फिर भी जिला भाजपा व विधायक के दौड़ में आगे चलने वाले भाजपा की तरफ से कोई भी विज्ञप्ति नही जारी किया गया और सबसे बड़ी बात यह है कि उन नेता के सहयोग से कोई विरोध देखने को नहीं मिला है।
विपक्ष की भूमिका निभाने भाजपा के नेता को 3 साल से ऊपर विरोध करने में लग जाता है तो कहने की बात ही क्या है अचानक 3 साल बाद भाजपा नेता को विपक्ष की भूमिका निभाने की याद आई तभी तो एक सप्ताह में तीन तीन विज्ञप्ति जारी कर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश किया गया या यूं कहें कि कार्यकर्ताओ के विरोध से बचने की कोशिश किया गया है।
राजनीतिक गलियारों में भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है कि आखिर तीन साल बाद भाजपा नेता जो कि विधायक का सपना देख रहे उन्हें विज्ञप्ति करने में लग गए लगता है अब चुनाव नजदीक आ गया है कुछ लोगों का मानना है कि अभी विरोध इसलिए नहीं कर रहे थे की कहीं जिला प्रशासन या प्रदेश सरकार प्रतिशोध स्वरूप मेरे या मेरे व्यापार के ऊपर बदले की करवाई ना कर दे जो भी हो देखना है अचानक विपक्ष की भूमिका निभाने वाले भाजपा के नेता की भूमिका क्या होती है अब भारतीय जनता पार्टी आगे इन पर कितना विश्वास करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button