
महाशिवरात्रि पर विधायक अनूप नाग ने सरंडी स्तिथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, महायज्ञ में भी हुए शामिल ।
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//1.3.22
पखांजुर–
क्षत्रेवासियो के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की विधायक ने की कामना,देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं इस अवसर पर अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने भी ग्राम पंचायत सरंडी स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और महायज्ञ में शामिल हुए एवं सभी के सुख समृद्धि एवं कुशल मंगल साथ ही खुशहाल की कामना किए ।
बता दे कि शिवरात्रि हर वर्ष, फरवरी मार्च में, जब सर्दी समाप्त हो जाती है और वसंत और गर्मी शुरू होती है तब मनाई जाती है। किसी भी वर्ष में मनाई जाने वाली 12 शिवरात्रि में से, महा शिवरात्रि को विशेष रूप से शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे शिव और शक्ति के अभिसरण की रात माना जाता है, जिसका अर्थ है पुरुष और स्त्री ऊर्जा, जो दुनिया को संतुलन में रखती है।
शिव और शक्ति प्रेम, ऊर्जा और एकता के अवतार के रूप में पूजनीय हैं। महा शिवरात्रि भारत के कई राज्यों जैसे उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में मनाई जाती है। इस शुभ दिन पर, भगवान शिव के अनुयायी और भक्त उपवास रखते हैं और दुनिया भर के कई मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है। वे शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं और मोक्ष की प्रार्थना करते हैं।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, सरपंच ग्राम पंचायत सरंडी, गुड्डा खान समेत सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।