
यूरिया की किल्लत : किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम, बीजेपी लीडर ओपी चौधरी समेत 50 गिरफ्तार
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में यूरिया की किल्लत जारी है. समितियों में खाद के लिए मारामारी है. इस बीच बीजेपी के नेतृत्व में किसानों ने आज नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आंदोलन के दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर झड़प हुई. आंदोलकारी करीब दो घंटे से नेशनल हाईवे पर ही डटे हुए हैं. राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. पुलिस ने भाजपा नेता व पूर्व आईएएस ओपी चौधरी समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.