
रायगढ़ महापल्ली ब्रेकिंग
युवक उमेश प्रधान ग्राम टिनमिनी थाना पुसौर क्षेत्र का है, युवक सड़क किनारे बाइक पर खड़ा था जिसे अज्ञात ट्रेलर ने ठोकर मार दीया।
युवक की बाइक को ट्रेलर घसीटा हुआ ले गया और आधा किलोमीटर दूर जाकर बाइक मिला है।
घटना के बाद आज आसपास के ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है।