बीजापुर के ब्रेकिंग–पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-14.4.22
थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत एंड्रीपाल के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेढ़। सुबह 6:30 बजे एंडरिपाल के जंगलो मे हुई मुठभेड़, सामान छोड़कर भागे माओवादी।
भैरमगढ़ एरिया कमेटी मिलिट्री इंटेलिजेंस इंचार्ज मोहन कड़ती की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी की कार्यवाही। मौके से टिफिन बम, डेटोनेटर, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।
क्षेत्र में शासन प्रशासन के विरूद्ध विकास विरोधी रैलियों के लिये ग्रामीणों को बरगलाने में मोहन कड़ती की है अहम भूमिका है। विगत दिनों बंगोली घाट में घटना के दौरान प्राप्त साक्ष्य में हुये है अहम खुलासे, सर्चिंग कार्यवाही जारी हैं।
