रमजान के पवित्र महीने में रोजेदारों के साथ इफ्तार में आज शामिल होंगे डॉ महंत, स्थानीय मस्जिद में है दावते इफ्तार

सक्ती। रमजान के पवित्र माह में मुसलमान शबाब पुण्य की नीयत से जहां रमजान के रोजे रखना, नमाज कायम करना, पवित्र किताब कुरान की तिलावत करना, गरीबों और मुहताजों को सदका, जकात और खैरात आर्थिक दान करने जैसे काम अंजाम देता है तो वहीं इसी शबाब की प्राप्ति के लिए रोजेदारों का रोजा खुलवाना खाना खिलाना इस्लामी दृष्टिकोण से रोजा इफ्तार कहलाता है।
इसी रोजा इफ्तार के लिए आज स्थानीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत नगर में स्थित मस्जिद पहुंच इफ्तार की दावत में शामिल होंगे। कोरोना के कारण गत दो वर्ष जहां मस्जिदों में नमाज तक मे पाबंदी थीं जिसके कारण सामुहिक रूप से रोजा इफ्तार भी सावधानी बरतते हुए नहीं कि जा रही थी। इस वर्ष सभी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हो रहे हैं। वहीं आपसी सौहार्द की मिशाल सक्ती नगर में धार्मिक सौहार्द से जुड़े कार्यक्रम होते रहते हैं। रोजा इफ्तार की इस दावत में भी जहां डॉ चरणदास महंत शिरकत करेंगे, वहीं स्थानीय स्तर के सभी दलों के प्रमुखों, व जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों को भी निमंत्रण दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button