
लवन पुलिस की बड़ी कार्रवाई 25 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अवैध महुआ शराब की बिक्री पर लगाम कसने को लेकर लवन पुलिस अभियान छेड़ते हुए छापेमारी कार्यवाही शुरू कर दी है। लवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया।
चौकी प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि मंगलवार 31 मई को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम दतान का रहने वाला युवक मोतीलाल घृतलहरे पिता बहोरिक घृतलहरे उम्र 39 वर्ष साकिन दतान (ख) के द्वारा अपने के परछी में 15 लीटर वाली डिब्बा में 15 लीटर महुआ शराब व 5-5 लीटर क्षमता वाली डिब्बा में 10 लीटर महुआ शराब को आरोपी मोतीलाल के कब्जे से जप्त किया गया। जप्त शराब की कीमत 5 हजार रूपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर देवांगन, प्र0आर0 निरंजन सेन, आरक्षक केशव पटेल, रंजीत कुर्रे कमलेश बर्मन, रवी सिदार, महिला आरक्षक सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा।