Raipur : द ग्लैमर” प्रदर्शनी का लुफ्त उठाने आज आखरी मौका, देशभर से पहुंचे है फैशन डिजाइनर्स

रायपुर। राजधानी रायपुर के अवंति विहार स्थित फ़ूड हब में आज “द ग्लैमर” प्रदर्शनी का आखरी दिन है जहाँ सुबह से ही ग्राहकों की होड़ लगी हुई है। आपको बता दे कि 2 दिवसीय प्री-सावन मेला प्रदर्शन में मध्यप्रदेश, बंगाल, सूरत सहित देशभर से तकरीबन 40 से अधिक फैशन डिजाइनर्स रायपुर पहुँचे है जिनकी कलाकृति ने राजधानीवासीयो का मन मोह लिया। वही प्रदर्शनी में राखी, आर्टिफिशयल ज्वेलरी,साड़ी,सूट,गाउन,कॉस्मेटिक,परफ्यूम, स्वादिष्ट व्यंजन सहित स्वदेशी वस्तुओं से बनी चीज़े उपलब्ध है। एक ही छत के नीचे राखी व तीज त्यौहार में उपयोग होने वाली वस्तुओं की प्रदर्शनी लगने से महिलाओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को किया गया जो आज देर रात सम्पन्न होगा। इस दौरान राजनैतिक दलों की महिला नेत्री, महिला पत्रकार, समाजसेवी महिलाएं सहित अनेक गणमान्य नागरिक महिलाओं को प्रोत्साहित करने लगातार कार्यक्रम स्थल पहुँच रही है। कार्यक्रम संयोजिका कविता राठी ने बताया कि प्रदर्शनी में पहुँचने वाली ग्राहक महिलाओं के लिए फ्री गिफ्ट वाउचर, हेयरस्टाइल, मेकअप,ब्यूटी प्रोडक्ट व परामर्श सहित लक्की ड्रा की भी व्यवस्था की गई है जिसमे उन्हें बतौर इनाम चांदी के सिक्के दिए जाएंगे। इसके पूर्व भी राठी द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर 2 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था जो कि बेहद सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button