मुंडा, कोलिहा और गिंदोला में अवैध कब्जों की बाढ़

शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी पर लगा ग्रहण
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
तहसील कार्यालय लवन के अंतर्गत कई गांवो में लगातार बढ़ रहे शासकीय जमीन की कब्जों को रोकने में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की पसीना छूट रहा है जिसके चलते क्षेत्र में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा धारियों की बाढ़ सी आ गई है एवं उसे रोकने में अभी तक प्रशासन विवस और लाचार नजर आ रही हैं गौरतलब  कि तहसील कार्यालय लवन के अंतर्गत आने वाले आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा कोलिहा और गिंदोला का मामला है जहां शासकीय जमीन पर लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते गांव का विकास कार्य बाधित हो रहा है। अतिक्रमणकारियो के हौसले इतने बुलंद है की बेरोकटोक खाली मैदान से लेकर तालाब स्कूल परिसर श्मशान घाट और छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी के लिए प्रस्तावित स्थल को भी बेजा कब्जा धारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिए गए हैं जिसके चलते शासन की महत्वकांक्षी योजना पर ग्रहण लग चुका है। दिन-ब-दिन बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते लोगों का चलना दूभर होता जा रहा है लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है गांव की तस्वीर व तकदीर बदलने पंचायत प्रतिनिधि द्वारा विकास कार्य को गति प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन शासकीय जमीन पर अतिक्रमण होने से विभिन्न विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। गांव मे किए गए अतिक्रमण को कब्जा धारियों से मुक्त करने इन तीनों ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बकायदा पंचायत प्रस्ताव बना कर लवन तहसील से लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कलेक्टर से भी शिकायत  की गई है किंतु शिकायत के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उनके हौसले बुलंद हो गए हैं जिसके चलते गांव के अन्य लोग भी अतिक्रमणकारियों के गलत कार्यों का अनुसरण करते हुए दबंगई पूर्वक अतिक्रमण कर रहे हैं जो कि गांव के लिए विकराल समस्या बन गए हैं।
मुंडा के सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि शासन प्रशासन के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत में नरवा घुरवा बाड़ी के तहत बाड़ी के लिए जगह आरक्षित किया गया है और बाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए पोल खड़ा किया गया था और जाली तार से घेरा होना था किंतु गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा खड़े पोल को तोड़ दिया गया था जिसकी शिकायत लवन पुलिस चौकी मैं करने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा माफीनामा और बाड़ी के लिए आरक्षित जगह को कब्जा नहीं करने की लिखित आवेदन दिए गए हैं। उसके बावजूद 23 जून को दबंगई पूर्वक कार्य करते हुए बाड़ी के लिए आरक्षित जगह को ट्रैक्टर से जुताई कर धान बुवाई किए गए हैं।
कोलिहा के सरपंच कामनी वर्मा उपसरपंच रूपचंद मनहरे पंच सतीश कुमार सावित्री वर्मा मालिक राम व अन्य पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बेजा कब्जा धारियों को क्रिकेट मैदान गौठान व पंचायत भवन के पास से कब्जा हटाने के लिए धारा 56 के तहत तीन बार नोटिस दिया जा चुका है। साथ ही तहसीलदार एसडीएम व कलेक्टर को भी अतिक्रमण हटाने के लिए  कई बार आवेदन दे चुके हैं। अतिक्रमणकारियों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से ग्राम पंचायत कोलिहा में शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी का संचालन अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है।
इसी तरह की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत गिंदोला के सरपंच घनाराम पटेल व पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल प्रांगण के अंदर 22 लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर मकान बनाकर रह रहे हैं। इसकी भी शिकायत पंचायत प्रतिनिधि द्वारा तहसीलदार एसडीएम व कलेक्टर से करते करते थक चुके हैं किन्तु जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने में अभी तक किसी भी प्रकार की रूचि नहीं ली गई। इन तीनों गांव के पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि एक तरफ प्रशासन शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दबाव बनाया जाता है तो वहीं दूसरी ओर इन जगहों पर किए गए कब्जों को हटाने के लिए पंचायत द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है तो ऐसे में शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा घुरवा बाड़ी का संचालन कैसे हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button