*समाजसेवी अनिल राठौर के सहयोग से खरसिया पुलिस ने अज्ञात शव का ससम्मान कराया कफन दफनसमाजसेवी अनिल राठौर के सहयोग से खरसिया पुलिस ने अज्ञात शव का ससम्मान कराया कफन दफन…*
खरसिया । थाना खरसिया के मर्ग क्रमांक 83/ 22 में अज्ञात पुरुष उम्र करीब 35 वर्ष का शव दिनांक 28/06/22 की रात्रि 10:30 बजे ग्राम रानीसागर के एनएच रोड मे एक्सीडेंट हालात पड़ा हुआ मिला था, जिसके परिजनों की तलाश में खरसिया पुलिस द्वारा मृतक के शव को सिविल अस्पताल खरसिया में रखवाया गया था, जांच दौरान पता चला कि अज्ञात मृतक दिमागी रूप से विछिप्त था। जो रानी सागर के आसपास लोगों से मांग कर खाना खाता था और इधर उधर घूमते रहता था । जिसे अज्ञात वाहन द्वारा एक्सीडेंट करने से मृत्यु हो गया था।
वही इसकी जानकारी समाजसेवी अनिल राठौर, पिता – बलदाऊ, निवासी – सपीया (संचालक – अनिल पान सेंटर) को पता चला तो वे स्वेच्छा से आगे बढ़कर खरसिया पुलिस के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर व आरक्षक राजेश राठौर सहयोग से शव का ससम्मान कफन दफन कराया गया।