
अंराष्ट्रीय अविष्कार के तहत ब्लॉक स्तरीय मेला संपन्न, शिक्षकों ने लगाया कबाड़ से जुगाड़ का स्टाल

जशपुर/ बगीचा. एफएलएन थीम पर आधारित टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जिसमें विकास खंड बगीचा के 52 संकुलों के टीचर्स ने कबाड़ से जुगाड़ आधारित शिक्षण सामग्री के स्टाल लगाए. इन सामग्री की मदत से स्कूली बच्चों को प्रत्यक्ष शिक्षण दिया जायेगा. वहीं बच्चे भी समझ कर कबाड़ से कई अविष्कार कर सकेंगे.
बीइओ आर एल कोशले,ने बताया की कलेक्टर व जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा के निर्देश पर इस मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा की संचालित इन सभी योजनाओं का उद्देश्य एफएलएन दक्षता सभी बच्चों को हाशिल करना है. बीआरसीसी कृष्ण कुमार राठौर ने सभी टीचर्स को नई शिक्षा नीति के पटल की विस्तृत जानकारी दी और इन सहायक सामग्री से अध्यापन कराये जाने पर बल दिया. श्री राठौर ने चर्चा करते हुए कहा की बच्चे जब कोई चीज खुद से बनाकर सीखता है, तो उसके जेहन में हमेशा रहती है. प्रयोगिक शिक्षा से हम बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता स्तर को बेहतर कर सकते हैं.
निर्णायक समिति द्वारा सभी स्टालों का निरिक्षण किया गया. बेस्ट स्टालों का चयन कर संकुलों को सम्मानित किया गया. संकुल पंडारापाठ, बागडोल व टाटेकेला को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीया पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
आयोजन को सफल बनने में शैलेष अम्बास्ट और तिलक श्रीवास की विशेष योगदान रहा.