
Umesh Pal hatyakand: उमेश पाल हत्याकांड का एक और शूटर एन्काउंटर में ढेर, विधायक ने ट्वीट कर कही ये बात
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के दूसरे शूटर को भी एनकाउंटर में मार गिराया है। यह वही शूटर है जो पास की दुकान पर खड़े होकर सामान खरीदने का नाटक कर रहा था और उमेश पाल के पहुंचते ही उनके ऊपर गोलियों की बौछार करने लगा। पुलिस इसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में आरोपी विजय उर्फ उस्मान (Vijay Aka Usman) घायल हो गया. घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत हो गई. आरोपी विजय उर्फ उस्मान पर 50 हजार का इनाम था. आरोपी के साथ एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. उसको अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
पुलिस के एनकाउंटर के बाद बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया, ‘कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे! उमेश पाल और संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाला खूंखार हत्यारा उस्मान भी आज पुलिस मुठभेड़ में ढेर.’
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है. छोटा राजन गिरोह के कई सदस्य एजेंसियों की रडार पर हैं. इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों पर यूपी पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. हर शूटर पर ढाई लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है.