विधायक प्रकाश नायक व शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला की उपस्थिति में बसपा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
रायगढ 29 अक्टूबर
जिला कांग्रेस भवन रायगढ में गरिमामयी वातावरण में माननीय विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में बसपा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित हो कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।
विदित हो कि कांग्रेस प्रवेश करने वाले सभी सम्मानित कार्यकर्तागण वार्ड क्रमांक 33 व 34 के निवासी है व लंबे समय से वे बसपा व भाजपा से असंतुष्ट रहे व आज अंततः उन्होंने आसन्न चुनाव में भरोसे की सरकार की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर वरिष्ठ कांग्रेस सदस्य रत्थु जायसवाल, रितेश वैद्य व अजय भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश कर कांग्रेस की रीतिनीति से कार्य करने का संकल्प लिया व चुनाव में पूरी निष्ठा से कार्य कर भारी मतों से कांग्रेस के ऊर्जावान प्रत्याशी प्रकाश नायक को जितवाने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर माननीय विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने पुष्पहार पहनाकर सभी कांग्रेस प्रवेशार्थियों का स्वागत किया व उपस्थित कांग्रेसजनों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद और प्रकाश नायक जिंदाबाद के नारों के साथ जिन बसपा व भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया उनके नाम अग्रनुसार है-
सत्यदेव महीस गिरधारी रात्रे,राम निराला,राजा सारथी,संजय खटर्जी, जितेंद्र सोनी,कुबेर चौहान,कृष्णा महिस,सुनील महिस,लालू जांगड़े,नरेन्द्र सलरंज, मोहनीश कुर्रे,कारण भारद्वाज,अमित मिरी,मोहन टंडन,सन्नू भारद्वाज,जयमोहन टंडन,श्याम दास,दीपक निषाद ,सूरज चौहान,भयं भारद्वाज,जलालुद्दीन,
पिताम्बर सोनी,दिनेश टंडन,प्रकाश अजय,अनंत राम नागवंशी व,राहुल महिस ।उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक़्ता रिंकी पांडेय ने दी।