रायगढ़ : जानकारी के अनुसार नगर नगर निगम हर साल नाला सफाई और और मालिक के मरम्मत को लेकर लाखों रुपया खर्च करता है लेकिन नगर निगम कार्यलय के आधा किलोमीटर की दुरी पर निगम क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम मुख्य मार्ग में से एक पर दो स्थानों पर रुक रुक बारिश होने के वजह से पानी भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है ।
बता दे की राजमहल होटल से लेकर लगभग शिवम होटल के आसपास तक मुख्य मार्ग में नाले का गदा पानी का भराव हो गया है वही जनकारों की माने तों शहर के बीचो बिच नाला जाम एवं ओभर फुलु होने की वजह से पानी रास्ते में आ गया है औऱ वही से सौ मीटर की दुरी पर गोपी टाकीज के सामने मार्ग से लेकर बिजली विभाग कार्यलय तक बारिश का पानी सड़क पर भरा हुआ है समाचार लिखे जाने तक काफी ज्यादा पानी भरा हुआ था आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ।
वही स्थानीय लोगों की माने तो यह स्थिति हमेशा बारिश में बनी रहती है सड़क पर पानी भराव हो जाता है वह अपने आप धीरे-धीरे निकलते रहता है आने जाने वालों को परेशानी होती है लेकिन हम लोग करे तो क्या करें निगम को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं देते है