
आरोपिया चंद्र मुनि बाई के खिलाफ थाना बगीचा में बी एन एस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध
मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना बगीचा का है जहां दिनांक 19.08.25 को थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, दिनांक 17.08.25 के शाम करीबन 07.00 बजे , उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बहन, घर में खाना खाकर, आरोपिया चन्द्र मुनि बाई के यहां सोने जा रही हूं, कहकर घर से निकली थी, जो कि 18.08.25 के शाम तक वापस नहीं लौटी , तब उसके द्वारा आरोपिया चन्द्र मुनि बाई के घर जाकर पता साजी की गई, परंतु वहां न चन्द्र मुनि बाई थी, न ही उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बहन थी, उसे संदेह है कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिक बहन, को आरोपिया चंद्र मुनि बाई अपने साथ, बहला फुसलाकर कर ले गई है। रिपोर्ट पर थाना बगीचा में बी एन एस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था व बच्ची व आरोपिया की पता साजी की जा रही थी। चूंकि मामला नाबालिक बच्ची से संबंधित था अतः मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने , बच्ची की पता साजी हेतु पुलिस की विशेष टीम बनाई थी, जिनके द्वारा मुखबिरी तंत्र, टेक्निकल टीम, व परिजनों के सहयोग से पता साजी हेतु प्रयास किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त मामले की आरोपिया चंद्र मुनि बाई, ग्राम अर्दा , थाना रुधौरी, जिला बस्ती (उत्तरप्रदेश) में एक फार्म हाउस में काम करती है, व उसके साथ 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची भी है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा तत्काल उत्तरप्रदेश जाकर, ग्राम अर्दा से आरोपिया चंद्र मुनि बाई उम्र 30 वर्ष को हिरासत में लिया गया, व उसके कब्जे से नाबालिक बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया। नाबालिक बालिका के साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। बालिका को पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पूछताछ पर आरोपिया के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
मामले की कार्यवाही व नाबालिक बालिका की सकुशल दस्तयाबी तथा आरोपिया की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, महिला प्रधान आरक्षक पुन्नी यादव, व आरक्षक श्याम सुंदर भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुम बच्चों को लेकर जशपुर अत्यंत संवेदनशील है, थाना बगीचा क्षेत्र से गुम एक नाबालिक बच्ची को पुलिस उत्तर प्रदेश से ढूंढ कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है, व बच्ची को भगा कर ले जाने वाली एक आरोपिया को भी गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी है।