
 
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गीदम थाना क्षेत्र के जावंगा स्थित 231वीं बटालियन कैंप की बताई जा रही है। मृतक जवान की पहचान जसवीर सिंह के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही CRPF के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जवान के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और CRPF के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन को लेकर सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है। इसी बीच एक जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने बल के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को भी स्तब्ध कर दिया है। अधिकारी हर पहलू से जांच कर रहे हैं ताकि आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
 
					











