Raipur में MLA Sunil Soni को धमकी कॉल, ‘IB अधिकारी’ बन कर ठगी की कोशिश—Police डिजिटल अरेस्ट मॉड्यूल की जांच में जुटी

Raipur के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में MLA Sunil Soni को IB अधिकारी बनकर धमकी देने और डिजिटल अरेस्ट की कोशिश का मामला सामने आया है। Police और Cyber Cell मामले की जांच कर रही है।

Creeping Digital Threat: Raipur में फिर सक्रिय हुआ ‘digital arrest’ मॉड्यूल

Raipur। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मॉड्यूल से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है, जहाँ पूर्व सांसद और विधायक Sunil Soni को अज्ञात कॉलर ने फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी बनकर धमकाने की कोशिश की। कॉल बुधवार शाम आया और कॉलर ने खुद को IB अधिकारी बताते हुए गंभीर दावे किए।


Fake IB Officer का दावा—Kashmir Attack जांच में MLA का नंबर ‘फंसा’

कॉलर ने कहा कि MLA का मोबाइल नंबर bold digital arrest नेटवर्क की जांच में पहलगाम (Kashmir) आतंकी हमले के दौरान ट्रेस हुआ है। कॉलर लगातार दबाव डालते हुए उनसे पूछताछ के नाम पर IB दफ्तर आने की बात कहता रहा। यह तकनीक देशभर में चल रहे bold cyber fraud, phone spoofing, और fake inquiry ठगी के तरीकों से मेल खाती है।


Apni पहचान बताने पर भी कॉलर अड़ा रहा—लंबी बातचीत से भ्रम फैलाने की कोशिश

जब Sunil Soni ने अपनी पहचान स्पष्ट की और आरोपों को गलत बताया, तब भी कॉलर पीछे नहीं हटा और बातचीत खींचकर उन्हें मानसिक भ्रम में डालने की कोशिश करता रहा। यह तरीका हाल ही में सामने आए कई bold digital arrest मामलों की शैली से मेल खाता है, जहाँ स्कैमर सरकारी अधिकारी का रूप लेकर मानसिक दबाव बनाते हैं।


Call कटते ही MLA ने Police को दी जानकारी—Raipur SSP ने शुरू कराई जांच

कॉल समाप्त होते ही विधायक ने तुरंत Raipur SSP डॉ. लाल उमेद सिंह को घटना की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में इसे साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट स्कीम का हिस्सा माना गया है। Police टीम कॉलर की लोकेशन, नंबर और नेटवर्क की तकनीकी जांच कर रही है। मामले को Cyber Cell को भी ट्रांसफर किया गया है।


Police की चेतावनी—ऐसे कॉल्स पर भरोसा न करें, तुरंत शिकायत दर्ज कराएं

Raipur Police ने नागरिकों से अपील की है कि IB, CBI, ED, Police, या अन्य एजेंसियों का हवाला देकर आने वाले किसी भी संदिग्ध कॉल पर विश्वास न करें। यह डिजिटल ठगी गिरोहों द्वारा की जाने वाली आधुनिक साइबर अपराध तकनीक है। Police ने कहा कि किसी भी स्थिति में अपना OTP, बैंक जानकारी, पहचान दस्तावेज या निजी डेटा साझा न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button