बिलासपुर : पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने रेंज स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक ली, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

बिलासपुर। 03 दिसंबर 2025 को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. संजीव शुक्ला ने बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक में वर्ष 2023, 2024 और 2025 के अपराध आंकड़ों की विस्तृत समीक्षा के साथ-साथ जिलों में बेसिक पुलिसिंग की स्थिति और नए कानूनों के अंतर्गत ई-साक्ष्य, ई-समंस, नेटग्रिड, क्राईमेक, समन्वय पोर्टल, आई.ओ. मितान, एनसीसीआरपी जैसे पोर्टलों पर की जा रही प्रगति का मूल्यांकन किया गया।


महिला-बच्चों के मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

आईजी ने निर्देशित किया कि

  • महिलाओं व बच्चों से संबंधित संवेदनशील प्रकरणों में तत्काल संज्ञान लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।
  • गंभीर अपराधों की सतत निगरानी कर 31 दिसंबर 2025 से पहले सभी लंबित अपराध, मर्ग, चालान, शिकायतें और विभागीय जांचों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।

सड़क दुर्घटनाएं, पशु तस्करी एवं अवैध गतिविधियों पर सख्ती

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा गया।
साथ ही निर्देश दिए गए—

  • पशु तस्करी, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के मामलों में जब्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया तेज की जाए।
  • अवैध शराब की मांग-आपूर्ति पर कड़ी नजर रखते हुए बिक्री पर पूर्ण नियंत्रण किया जाए।
  • जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण 31 दिसंबर 2025 से पहले नियमानुसार किया जाए।

संपत्ति संबंधी अपराध और चोरी पर विशेष ध्यान

आईजी ने कहा कि

  • संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित एफआईआर दर्ज कर उनकी जांच व निराकरण किया जाए।
  • अपहृत संपत्ति की 100 प्रतिशत बरामदगी का लक्ष्य रखा जाए।
  • चोरी के मामलों के खुलासे के लिए विशेष टीमें गठित कर कार्यवाही की जाए।

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और बाउंड ओवर में वृद्धि का लक्ष्य

जिलों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के साथ-साथ

  • बाउंड ओवर की कार्यवाही बढ़ाने,
  • सामाजिक अपराधों जैसे संगठित जुआ-सट्टा पर पूरी तरह अंकुश लगाने
    के निर्देश दिए गए।

अनुशासन और पुलिसिंग की गुणवत्ता पर विशेष जोर

आईजी ने स्पष्ट कहा कि पुलिसकर्मियों में अनुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी अनुशासनहीनता पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
सीएसपी/एसडीओपी को अधिक जिम्मेदार बनाते हुए उन्हें नियमित टास्क दिए जाने और उनके कार्यों की दैनिक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।
राजपत्रित अधिकारियों को अपने पर्यवेक्षणीय थानों का नियमित निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश प्रदान करने को कहा गया।


अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुरस्कार

थानों में आपराधिक प्रकरणों में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।
साथ ही चरित्र सत्यापन और पासपोर्ट से जुड़े लंबित प्रकरणों का निराकरण भी वर्ष के अंत तक पूरा करने कहा गया।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे—

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह
  • पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल
  • पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी
  • पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंजनेय वार्ष्णेय
  • पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सुरजन राम भगत
  • पुलिस अधीक्षक सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा उमेश कश्यप
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा
  • रेंज कार्यालय बिलासपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button