छत्तीसगढ़
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को अमलकुण्डा के ग्रामीणों ने किया याद
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में ग्राम अमलकुण्डा के भाजपाईयों ने मनाया। इस अवसर पर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रशांत यादव व ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुये उनके चित्र के सम्मूख दीप प्रज्जवलन कर मायाल्र्पण किया गया। श्री यादव ने कहा कि भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है, इसे सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने का मुख्य श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को जाता है। उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा की स्थापना तक कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर भाजपा को देश की ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया है।
वही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी की। इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6 हजार रूपए भेजे जाते है। किसानों के खातों में दो-दो हजार रूपए की तीन किश्त भेजी जाती है।
इस दौरान युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रशांत यादव, सरपंच रामकल्याण देवदास, जीवन पटेल, कमलेश पटेल, रामनारायण ध्रुव, इन्द्रकुमार पटेल, लम्बरदार पटेल, बंशीलाल पटेल, संजय केंवट, सहदेव केंवट, रामाधार ध्रुव, मुकेश पटेल, सालिक यादव, पुकराम पटेल, हीरालाल पटेल, भोजराम ध्रुव, रामकाश केंवट, रोशनलाल पटेल, अशोक ध्रुव, लहरू पटेल, बाल मकुंद ध्रुव, बिरो पटेल, देवप्रसाद ध्रुव, बिसौहा पटेल, करन सिंह पटेल, तिजराम ध्रुव, जन्तू राम ध्रुव, बिसौहा पटेल, अमोल पटेल, छतराम पटेल, रामप्रसाद ध्रुव, दयाराम पटेल, दिनेश कश्यप, जितेन्द्र पैकरा, सुरेश ध्रुव, रूपेश पटेल, बिरेन्द्र यादव, मनहरण कसियारा, रानु कसियारा सहित इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।