देवास मध्यप्रदेश से हुई नाबालिक बालिका बरामद, आरोपी हुए गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11/6/2021 को प्रार्थीया थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई उसकी पुत्री को पुनिया राम हर्रा डाँड़ थाना कुनकुरी के द्वारा अपने साथ कही ले गया है जिस पर से थाना कुनकुरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुनिया राम हर्रा डांड के बारे में पता तलाश पूछताछ कर साइबर सेल जशपुर के मदद से नाबालिक बालिका के लोकशन को ट्रेश किया गया जो रतलाम मध्य प्रदेश में बालिका का होना पाया गया जिस पर तत्काल थाना कुनकुरी से पुलिस टीम व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम रतलाम के लिए रवाना रतलाम में बालिका के नही मिलने से लगातार 6 दिनों से पतासाजी कर 17 वर्षीय बालिका को देवाश मध्य प्रदेश से बरामद किया गया बालिका बताई की पुनिया राम के मोबाइल से आरोपी विशाल भट्ट से बातचीत होता था एवम पुनिया राम के साथ बालिका रतलाम गयी थी जहाँ पुनिया राम बालिका को रतलाम में विशाल भट्ट के यह छोड़ दिया था ।
पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी कर देवास मध्य प्रदेश से बालिका को बरामद कर आरोपी विशाल भट को अभिरक्षा में लाया गया है, पूछताछ पर बालिका बताई की विशाल भट्ट के द्वारा बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाए जिस पर से धारा 363,366, 376,370क ipc , पाक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध पाये जाने से आरोपी विशाल भट्ट पिता बगदी 23 वर्ष सा0 बड़ौदिया रतलाम मध्य प्रदेश एवम पुनियाराम पिता बितबिता 46 वर्ष सा0 हर्रा डाँड़ थाना कुनकुरी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 15/7/21 माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा, सउनि मानेश्वर साहनी , , आरक्षक अमित एक्का , संजय लकड़ा , साइबर सेल से सउनि नसीरुद्दीन अंसारी , सुनसाय भगत , अनिल सिंह , चाइल्ड लाइन से रमा चावलकर की बालिका के बरामदगी एवम आरोपियों के गिरफ्तरी में अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button