छत्तीसगढ़सारंगढ़

CG News : बदहाल हो चुकी कानून और व्यवस्था को लेकर बंद रहा सारंगढ़

CG News : सारंगढ़,  सारंगढ़ शहर मे एक माह के अंदर चाकूबाजी से दो युवाओ की हत्या से सारंगढ़ में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है। बिगड़ चुकी कानून और व्यवस्था को लेकर चेंबर आफ कामर्स के आव्हान पर सारंगढ़ स्वस्फूर्त बंद रहा। एक भी दुकाने नही खुली। जिला मुख्यालय सारंगढ़ मे बढ़ते अपराध को लेकर अंचलवासियो मे आक्रोश व्याप्त है। कानून और व्यवस्था को लेकर जिला बनने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय सारंगढ़ में बंद का आव्हान किया गया जो कि शतप्रतिशत सफल दिख रहा है।

जिला मुख्यालय मे सन्नाटा पसरा

एक माह मे दो-दो हत्या से सहमा सारंगढ़,

कानून और व्यवस्था हो गई तार-तार,

चेंबर आफ कामर्स ने आव्हान किया था बंद का,

नशा का गढ़ बन गया सारंगढ़,

 

आम तौर पर शांत माने जाने वाले सारंगढ़ में लगातार अपराध बढ़ रहे है। अपराधियो के बुलंद हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक माह मे ही यहा पर शहर भीतर चाकूबाजी से दो युवाओ की खुलेआम हत्या कर दिया गया। खास बात यह है कि अपराधी सोशल मिडिया मे खुलेआम अपराध और हथियार का फोटो-विड़ियो शेयर करके धमकी दे रहे है कि कई और शिकार अभी बाकि है। वही अपराध और अपराधियो पर लगाम लगाने में पुलिस असक्षम साबित हुई है और अपराधियो मे किसी भी प्रकार का भय या डर नही है। पुलिस का अपराधियो के प्रति नरम रवैया का असर यह हुआ है कि अपराधियो से जेल मे मुलाकाती समय का भी विड़ियो सोशल मिडिया मे डालकर एक दूसरे का उत्साह बढ़ा रहे है। वही चाकू-बंदूक के साथ ग्रुप फोटो शेयर करके शहर मे दहशतगर्दी का माहौल पैदा करना चाह रहे है। ऐसे तत्वो पर लगाम लगाने मे सारंगढ़ पुलिस असक्षम साबित हो गई है। इन्ही बातो को लेकर सारंगढ़ चेंबर आफ कामर्स की ओर से आज सारंगढ़ बंद का आव्हान किया गया जो कि शतप्रतिशत सफलता की ओर है। व्यापारियो और फुटकर व्यापारियो ने स्व-स्फूर्त अपनी प्रतिष्ठान बंद कर कानून और व्यवस्था के विरोध मे अपना सर्मथन प्रदान किया। वही सुबह से ही सब्जी बेचने वाले फुटकर विक्रेताओ से लेकर बड़े होटल और दिन-चर्या के सामानो के विक्रेताओ ने दुकाने नही खोली।

   यहा पर बंद शतप्रतिशत सफल

CG News : सारंगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के जयस्तंभ चौक, सदर रोड़, मेन रोड़, आजाद चौक, नंदा चौक, नगर पालिका रोड़, रायपुर रोड़,बिलासपुर रोड़, धर्मशाला गली, पुराना मछली बाजार रोड़, दुर्गा मंदिर रोड़, वीरांगना काम्लेक्स, बस स्टैंड, भारतमाता चौक, रायगढ़ रोड़, गौरवपथ, प्रतापगंज, बिलासपुर रो़ड़, रानीसागर, कालेज रोड़, टाकीज चौक, बीरपारा, जेलपारा, तुर्की तालाब रोड़, जनपद पंचायत रोड़, पोस्टआफिस चौक, बनिया पारा, फुलझरिया पारा, कचहरी चौक, कलेक्टोरेट चौक, दैनिक सब्जी बाजार सहित सभी स्थानो पर छोटी-मोटी पसरा दुकान से लेकर बड़े-बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान शतप्रतिशत बंद रहे। अतिआवश्यक सेवाओ को छोड़कर इस बंद मे हर वर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई है। युवाओ से लेकर वरिष्ठो ने भी इस बंद को अपना सर्मथन देकर सारंगढ़ में बिगड़ रही कानून और व्यवस्था को लेकर अपना आक्रोश जाहिर कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button