अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
छत्तीसगढ़ किसान काँग्रेस प्रदेश महासचिव विनय तिवारी ने दिवंगत वरिष्ठ काँग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की- राजनीति की अपूर्णीय क्षति बताया
आशीष तिवारी रायपुर
रायपुर। अखिल भारतीय काँग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,और पूर्व राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
प्रदेश महासचिव विनय तिवारी जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वोरा जी वरिष्ठ राजनेता थे। बाबूजी का इस तरह चले जाना भारतीय राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
तिवारी जी ने बताया कि बाबूजी एक कुशल प्रशासक, पत्रकार व एक राजनैतिक कार्यकर्ता, मार्गदर्शक के रूप में सदैव स्मृति में रहेंगे।