
चुनावी प्रचार में सक्रिय होंगे सीएम साय, जगदलपुर और रायपुर में करेंगे जनता से संवाद
नगरीय निकाय चुनाव प्रचार में जुटे सीएम साय, रायपुर और जगदलपुर में करेंगे रोड शो और रैली
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर और जगदलपुर में भव्य रोड शो और जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए चुनावी प्रचार करेंगे।
रायपुर में चार विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे रोड शो
मुख्यमंत्री साय आज रायपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो करेंगे। इस दौरान वे भाजपा के मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। रायपुर में आयोजित यह रोड शो भाजपा के चुनावी अभियान को मजबूती देने के लिए अहम माना जा रहा है।
जगदलपुर में भी दिखेगा चुनावी जोश
रायपुर के बाद मुख्यमंत्री साय का काफिला दोपहर 12:35 बजे जगदलपुर पहुंचेगा, जहां वे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।
रायपुर में भव्य रैली, भाजपा के दिग्गज नेता होंगे शामिल
शाम 4 बजे रायपुर में एक और बड़ा रोड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए रैली की अगुवाई करेंगे। यह रैली भानपुरी से शुरू होकर जयस्तंभ चौक तक जाएगी। इसमें भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे, जो चुनावी माहौल को और गर्माने का काम करेंगे।
राजनीतिक माहौल गरम, भाजपा के प्रचार में दिखेगी तेजी
चुनाव प्रचार के इस दौर में मुख्यमंत्री साय के रोड शो और रैलियों को भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इनके जरिए पार्टी जनता तक अपनी नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास कर रही है। पार्टी का लक्ष्य नगरीय निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतना है, जिसके लिए जमीनी स्तर पर जोरदार प्रचार किया जा रहा है।