
रायपुर। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शराब की बोतलों में पानी मिलाने और ज्यादा रेट पर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों का चिह्नांकन कर उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएगे। लखमा ने गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि इस तरह की गतिविधियों से राजस्व हानि होती है साथ ही शासन एवं प्रशासन की बदनामी भी होती है। संसदीय सचिव यूडी मिंज ने प्रदेश की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में अवैध शराब परिवहन रोकने बैरियर लगाने एवं पर्याप्त स्टाफ रखने के निर्देश भी दिए है। आबकारी सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के साथ- साथ आवश्यक कार्रवाई भी की जाए। बैठक में देशी एवं विदेशी शराब दुकानों में शराब बिक्री के दर के साथ टोल फ्री नंबर अंकित करने तथा भांग दुकानों की निगरानी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मंत्री ने दूसरे राज्यों से शराब लाकर बिक्री करने वाले गैंग के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान शराब दुकानों में सीसीटीवी एवं स्केनर मशीन चालू रखने के संबंध में जानकारी ली और आवश्यकता वाले स्थानों में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव भिजवाने को कहा।