
रायगढ़ । युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और संगठित करियर निर्माण के लिए राज्य शासन निरंतर अहम कदम उठा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी की पहल पर जिले में 24 और 25 नवंबर को भव्य करियर मार्गदर्शन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण होंगे देशभर के छात्रों के प्रेरणास्रोत, सुपर 30 के संस्थापक एवं पद्मश्री आनंद कुमार, जो युवाओं को सफलता के सूत्र और जीवन में आगे बढ़ने के मंत्र देंगे।
जिले के युवाओं को उच्चस्तरीय मार्गदर्शन दिलाने की इस पहल को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में आयोजन को सफल बनाने के लिए मंच, बैठने की व्यवस्था, साउंड–लाइट सिस्टम, पार्किंग और यातायात प्रबंधन जैसे सभी इंतज़ामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
24 नवंबर: रायगढ़ में होगा मुख्य आयोजन
महोत्सव का पहला बड़ा सत्र 24 नवंबर को शाम 3.30 बजे रामलीला मैदान में आयोजित होगा। जिले के हायर सेकेंडरी स्कूलों, कॉलेजों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हजारों छात्र इसमें शामिल होंगे।
25 नवंबर: पुसौर और सरिया में दो बड़े सत्र
दूसरे दिन, 25 नवंबर की सुबह 8.30 बजे पुसौर में करियर मार्गदर्शन का भव्य आयोजन होगा। इसके बाद 25 नवंबर को शाम 3.30 बजे सरिया में तीसरा सत्र होगा। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य दूर-दराज़ क्षेत्रों के छात्रों को भी विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है।














