खेत में सिंचाई के लिए लगा मोटर पम्प चोरी करने वाले 2 आरोपी को मयमाल सहित खरसिया पुलिस ने पकड़ा
खरसिया । मिली जानकारी के अनुसार खरसिया के ग्राम बकेली निवासी धरम लाल महंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 7.5 HP का मोटर अपने मोहारी खार के खेत में सिंचाई के लिए लगवाया था, जिसको सुबह खेत जाने पर पता चला कि रात को खेत में बने मोटर पंप हाउस के छत एवं दरवाजा को तोड़कर अंदर लगे 7.5 HP का मोटर, 15 नग पाईप, 200 मीटर केबल जिसका अनुमानित कीमत 48000/- रूपये का है जो अपने जगह पर नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर निकाल कर चोरी कर ले गया है ।
मामले की शिकायत खरसिया थाना में की गई थी, जहां अज्ञात पम्प चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया था।
प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी में खरसिया पुलिस जुटी थी, तभी उनको आरोपियों के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली। आरोपी – रामकुमार यादव पिता लहुरा यादव तथा कृष्णा भारद्वाज पिता – श्यामलाल को मयमाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से मोटर पंप, केबल तार व पाइप लगभग 30 हजार रुपये का जब्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक शत्रुघन सिदार, आरक्षक प्रदीप तिवारी, विशोप सिंग, धनंजय कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।