
जशपुरनगर 29 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्री बी.के. राजपूत के दिशा-निर्देशन में जिले में संचालित बालक-बालिका आश्रम-छात्रावासों के नियमित निरीक्षण, पर्यवेक्षण तथा अनुश्रवण किए जाने हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत जिले के बालिका आश्रम-छात्रावासों में निवासरत महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा संरक्षण के लिए संस्थानों की निरीक्षण हेतु विभिन्न विभागों के महिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बालक आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण हेतु विभिन्न विभागों के पुरुष अधिकारियों की नोडल अधिकारी के रूप में ड्यूटी निर्धारित की गई है।