छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

मोनू केसरी ने संभाली भाजपा सदस्यता अभियान की कमान

प्रदेश सहित खरसिया को भी भगवामय करने दृढ़ संकल्पित

खरसिया। भारतीय जनता पार्टी के युवा हस्ताक्षर आंदोलनकारी नेता मोनू केसरी ने दिनांक 04 सिंतबर 2024 को खरसिया विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम बरभौना, कुकरीचोली, तेन्दूमुडी, जामपाली, पुसल्दा एवं गुरदा के सैकड़ो लोगों को भाजपा सदस्यता एप के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को भाजपा का सदस्य बनाया। युवा नेता केसरी ने भारतीय जनता पार्टी की जन उपयोगी योजनाओं को बारे में एवं देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के 10 वर्षो के कार्यो के बारे में प्रचार-प्रसार करते हुए आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण युवाओं को भाजपा के सदस्य बनाते हुए अगले विधानसभा चुनाव में खरसिया विधानसभा सीट से भाजपा का परचम लहराने हेतु भाजपा के विकास कार्यो को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने हेतु कार्य करने को प्रेरित किया। इस दौरान जयकिशन राठौर, संतोष यादव, भीमसेन डनसेना, अजय कुमार डनसेना, कृश डनसेना, भीमा डनसेना, राजू सारथी, धरमू राठिया, हेमंत राठिया, संतोष राठिया सहित सैकड़ों युवाओं को भाजपा का सदस्य बनाया गया।

भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक देने वाले भाजपा के उभरते सितारे मोनू केशरी ने आगामी 2028 विधानसभा चुनाव के लिए युवाओं को अभी से चार्ज करना शुरू कर दिया है। वे गांव-गांव का दौरा कर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाजपा से जोड़ने में लगे हुए है एवं सदस्यता दिलाने के साथ ही सभी 2028 में फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार लाने को दृढ़ संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button