
Raigarh News : रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरी प्लांट स्थित केलो नदी में एक युवक का शव. मिलने से आसपास में मचा हड़कंप गया पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की पहचान फिलहाल समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है पुलिस युवक की पताशाजी में जुटी हुई है आगे की जांच जारी है।














