
रायपुरः PWD विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण रायपुर में इस साल पीलिया ने दस्तक दे दी है। रमण मंदिर वार्ड के जागृति नगर में निगम की पेयजल लाइन में सीवर का गंदा पानी मिलने के कारण इलाके में 6 लोग पीलिया से पीड़ित हो गए हैं। इनमें से एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। जबकि बाकी लोगों की तबीयत में काफी सुधार है। पूरे मामले में विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
15 दिन पहले अंडरब्रिज का काम करते हुए PWD विभाग के ठेकेदार ने नगर निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी थी। जिसका पानी रिस कर नगर निगम की पाइप लाइन में जा रहा है, स्थानीय पार्षद का आरोप है कि लगभग दो हफ्ते से इसकी शिकायत कर रहे थे लेकिन अधिकारियों ने सुध नहीं ली। अब मोहल्ले में पीलिया फैल गया है। लोगों ने बताया कि लगभग 15 दिन तक गंदा पानी आ रहा था।
वहीं, निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, दूषित पाइप लाइन को बंद कर ट्रैक्टर और दूसरी लाइन से पानी दिया जा रहा है। हालांकि नगर निगम अभी तक लीकेज वाली लाइन ढूंढ नहीं पाया है।