महेश शुक्ला ने कलेक्टर, एसडीएम और निगम आयुक्त का खटखटाया दरवाजा मामला अबैध प्लांटिंग का

रायगढ़। वार्ड नंबर 48 पार्षद के पति महेश शुक्ला भाजपा कार्यकर्ता ने कलेक्टर एसडीएम और निगमायुक्त को पत्र देकर उनके क्षेत्र वार्ड 48 बोईरदादर में अवैध प्लाटिंग कर आबादी भूमि को अपने नाम करवा कर बेचने के मामले में ज्ञापन सौंपा

महेश शुक्ला ने बताया कि मामला वार्ड क्रं. 48, बोईरदादर में स्थित खसरा नं. 49/1, रकबा लगभग 7 एकड़ में अवैध प्लाटिंग तथा आबादी भुमि खसरा नं. 52, रकबा लगभग 17 डिसमिल की अवैध बिक्री, बेजा कब्जा एवं अवैध निर्माण के संबंध में मेरे द्रारा ज्ञापन सौंपा गया है
ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड क्रं. 48, बोईरदादर में स्थित भूमि खसरा नं. 49/1 , रकबा लगभग 07 एकड़ है। उक्त भूमि का विक्रय भूमि दलाल हेमसागर पटेल के माध्यम से भूमि स्वामी रजिन्दर सिंह टूटेजा, बलबीर सिंह टूटेजा, जसबीर सिंह टूटेजा, सुरेन्द्र सिंह टूटेजा वगैरह के द्वारा पूरी प्लानिंग के साथ रूद्र माली, बासु माली, अजय सिंह एवं अन्य कई लोगों को 50-50 डिसमिल भूमि रजिस्ट्री विक्रय किया गया है। उक्त भूमि को कॉलोनी बताकर अवैध प्लाटिंग करते हुए छोटे-छोटे टुकड़ों में विक्रय रजिस्ट्री किया गया है। इस अवैध कॉलोनी एवं प्लाटिंग में पटवारी, आर.आई., तहसीलदार, नगर निगम, नगर तथा ग्राम निवेश, भू-अभिलेख शाखा व नजूल शाखा सभी इस षडयन्त्र एवं अवैध कार्य में शामिल हैं। उक्त कार्य से शासन को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे हैं। अवैध प्लाटिंग के कारण पुराने बसे हुए लोगों केा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार भुमि स्वामियों के द्वारा खसरा नं. 49/1 से लगे हुए आबादी भूमि को भी अपना बताते हुए विक्रय कर दिया गया है। आबादी भूमि खसरा नं. 52 जो कि रकबा लगभग 17 डिसमिल है। उक्त भूमि को भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। यह भूमि सार्वजनिक हित हेतु सुरक्षित है। उक्त आबादी भूमि को कब्जा कर लेने से सार्वजनिक भवन एवं अन्य सुविधाओं से क्षेत्रवासी वंचित हो जायेंगे। इस अवैध प्लाटिंग एवं आबादी भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो रहा है जो कभी भी उग्र आंदोलन या किसी दुर्घटना का रूप ले सकती है।

इस अवैध प्लाटिंग में रेरा कानून, ग्राम तथा नगर निवेश, नगर निगम कालोनी एक्ट के नियमों का सरासर उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके कारण पूर्व से बसाहट और पानी निकासी, आवागमन का मार्ग बाधित हो रहा है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि इस अवैध भू-खण्ड पर हो रहे अवैध प्लाटिंग और आबादी भूमि को कब्जा करने की कोशिश करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button