नन्हे कदमों संग गूंजे रंगों के तराने, किण्डर वैली प्ले स्कूल में होली उत्सव की धूम

रायगढ़, 13 मार्च 2025: रंगों के त्योहार होली की मस्ती जब नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ घुल-मिल जाती है, तो खुशियों की एक अलग ही छटा बिखर जाती है। रायगढ़ के किण्डर वैली प्ले स्कूल में गुरुवार को होली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां नन्हे विद्यार्थियों ने रंगों की मस्ती में झूमकर इस पर्व को खास बना दिया।

अबीर-गुलाल की रंगत में खिली मासूम मुस्कान

स्कूल प्रांगण में बच्चों का उल्लास देखते ही बन रहा था। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे बालकों ने गुलाल उड़ाकर और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की मस्ती का आनंद लिया। जैसे ही होली के गीतों की धुन गूंजी, मासूमों की टोली थिरकने लगी और उनकी खिलखिलाहटों से स्कूल परिसर गूंज उठा।

शिक्षिकाओं ने भी मिलाया सुर, बढ़ा आयोजन का आकर्षण

इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों संग रंगों की इस उमंग में भागीदारी निभाई, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। बच्चों की मासूम शरारतें, रंगों की बहार और होली की मस्ती ने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया।

संस्कारों संग सिखाया होली का महत्व

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की डायरेक्टर रीनू थवाईत ने बच्चों को होली के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी को पर्यावरण के अनुकूल और सुरक्षित होली मनाने का संदेश दिया।

खुशियों की रंगत से यादगार बना आयोजन

गुलाल की खुशबू, बच्चों की चहकती हंसी और होली के गीतों की गूंज ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। किण्डर वैली प्ले स्कूल में सजी रंगों की यह महफिल नन्हे-मुन्नों के लिए यादगार बन गई, जहां उन्होंने मस्ती के साथ संस्कारों और संस्कृति का भी अनमोल पाठ सीखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button