
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा और साफ संदेश देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। तमनार क्षेत्र में महिला आरक्षक के साथ हुई बर्बर मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को हेमू कालानी चौक से चक्रधर नगर थाना तक जूते-चप्पलों की माला पहनाकर जुलूस में निकाला। इस दौरान आरोपी रास्ते भर कान पकड़कर माफी मांगता नजर आया।
पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने केक काटकर और पटाखे फोड़कर न्याय की जीत का जश्न मनाया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिला पुलिसकर्मियों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
बाइट – 1. दीपिका निर्मलकर, टीआई महिला सेल
(महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और कार्रवाई पर बयान)
बाइट – 2. कुमार गौरव, थाना प्रभारी, घरघोड़ा
(आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई पर बयान)



