जशपुर. कुनकुरी थाना इलाके के गड़ाकटा गांव में चार दोस्तों ने पेड़ से गिरकर मर चुके दोस्त की लाश को नदी में बहा दिया. फिलहाल पुलिस और गांववाले नदी में मृत बालक का शव ढूंढ रहे हैं. इधर मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामला जशपुर जिला के थाना कुनकुरी का है जहां आज सुबह ग्राम गाडाकटा निवासी जेम्स तिर्की ने थाना में आकर सूचना दिया कि बीती रात उसका 14 वर्षीय बेटा आकाश तिर्की बीते शाम को घर से निकला था लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा है।
दअसल, 5 दोस्त सोमवार शाम जंगल गए और मशाल जलाकर साल के पेड़ से पतंगे के अंडे निकालने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान 100 फीट की ऊंचाई पर चढ़ा 14 साल का बालक आकाश तिर्की नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक आकाश 8वीं का छात्र था, उधर आकाश के घर नहीं लौटने से घरवाले परेशान हो गए और थाने पहुंचकर बालक के गुम हो जाने की सूचना दी, हालांकि पुलिस की तफ्तीश में ही मृतक बालक आकाश के दोस्तों ने इस बात का खुलासा किया,
कुनकुरी थाना प्रभारी एल.आर.चौहान से जब बात की गई तो उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शव अभी नहीं मिला है. गोताखोरों की टीम बुलाई गई है. शव को खोजा जा रहा है.