
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव
खैर कोतवाली के खैर कस्बा में मृत पड़ी आवारा गोवंश की खौफनाक तस्वीर निकल कर सामने आई है जहां अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित नवीन फल सब्जी मंडी के पास एक आवारा गोवंश प्रशासन की अनदेखी के चलते भूख से तड़प तड़प कर सड़क किनारे मर गई। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित आवारा गोवंश के लिए चारा पानी की व्यवस्था कराते हुए अरबों रुपया खर्च किया जा चुका है। लेकिन अरबों रुपया खर्च कर बनाई गई निराश्रित गौशाला का हाल सड़क पर मृत पड़ी इस गाड़ी की तस्वीर को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के रहनुमा प्रशासनिक अधिकारियों पर इन आवारा पशुओं के खाने-पीने और चारे की व्यवस्था करने का जिम्मा उनके कंधों पर है लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपनी आंखें मूंद कर मौन बैठे हुए हैं। हालांकि इन्हीं सड़कों से गुजर कर जिले के प्रशासनिक गाड़ियों में बैठकर फर्राटा भरते हैं।लेकिन मृत पड़ी गाय पर सड़कों से गुजरने वाले जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की नजर नहीं पड़ी। तो वहीं फल मंडी में मौजूद व्यापारियों और किसानों की भी नजर मंडी के पास पड़ी इस मृत गाय पर नहीं पड़ी। जहां मंडी के पास पड़ी मृत गाय को सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते उसके मास को नोच नोच कर अपनी भूख का निवाला बना रहे थे। आवारा कुत्तों द्वारा आवारा गाय को नोच नोच कर खाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।



