
अवार्ड समारोह संपन्न स्थानीय स्कूल एसेल बेबी लैंड दरोगापारा,रायगढ़ में नगरीय पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय एवम श्रीमती उपाध्याय , श्रीमती अर्चना लाल, ए एस आई संदीप गायकवाड र्की गरिमामई उपस्थिति मे नन्हें मुन्हे बच्चों ने कार्यकर्म की शुरूवात वेलकम सांग पर डांस कर किया जिसे कार्यकर्म में उपस्थित सभी लोगो ने जोरदार तालिया बजाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उसके उपरांत अनीश सरकार के द्वारा छोटा भाषण value of education पर दिया गया, इसके उपरांत स्कूल के संचालक श्री अजय वर्मा ने कार्यकर्म में उपस्थित सभी अतिथियों, वृद्ध जनों, अभिभावकों का अभिवादन किया और कार्यक्रम में आने हेतु उन्हें धन्यवाद दिया एवम अपने स्कूल के प्रिंसिपल , कोऑर्डिनेटर, शिक्षको एवम स्टाफ को कार्यकर्म को सफलता पूर्वक आयोजित करने पर बधाई दी उन्होंने बताया कि एसेल बेबी लैंड की स्थापना 2014 में की , उनका मानना है कि कम फीस एवम सीमित साधन में भी अच्छी शिक्षा दी जा सकती है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संयोजन से संचालित सामाजिक कार्यकर्म “हमर सियान” के संचालिका श्रीमति अर्चना लाल ने विस्तार से जानकारी दी कि क्यों वृद्धा आश्रम नही खुलना चाहिए और कैसे हम वृद्ध जनों की मदद कर सकते है, तत्पश्चात मुख्य अतिथि सीएसपी सर ने अपने उदाबोधन में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया और उन्होंने ने कहा कि एक शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं उनका स्थान महान है इनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। इसी के साथ श्री उपाध्याय एवम् श्रीमती उपाध्याय अन्य अतिथियो ने स्कूल के पांच विद्यार्थी 1.आदित्य नारायण क्लास वन 2.वंशिका यादव क्लास टू 3.अंश केडिया क्लास थ्री 4. नैमिशा शर्मा क्लास फोर 5.तरंग कुमार क्लास फिफ्थ को बेस्ट स्टूडेंट ट्रॉफी एवम सर्टिफिकेट उनके माता पिता को मंच पर साथ बुला कर उन्हें प्रदान की गई एवम् आगे के लिए शुभकामनाएं दिए साथ ही सेल्फ डिफेंस के विद्याथियों को कलर बेल्ट ,सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवम सेल्फ डिफेंस की ट्रेनर श्रीमती क्रांति मानिकपुरी को कम समय में नेशनल एवम इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें सभी ने तारीफ की अंत में संस्था में पढ़ा रहे टीचर्स को उनके अच्छे कार्य के अनुसार बेस्ट टीचर अवार्ड प्रदान किया गया, कार्यकर्म के अंत में स्कूल मेंबर्स की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और उनसे फिर से आने हेतु अनुग्रह किया गया।















