छत्तीसगढ़न्यूज़

एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में रायपुर स्थित एनसीसी केम्प में सक्रिय भागीदारी की

*आप की आवाज *
बेमेतरा = एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा के विद्यार्थियों ने रायपुर के लखोली में आयोजित दस दिवसीय एयर एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सक्रिय भागीदारी की। यह शिविर 01 अगस्त 2024 से 10 अगस्त 2024 की अवधि में आयोजित किया गया था। ड्रिल प्रतियोगिता मार्च पास्ट में एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल एनसीसी कैडेट्स दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। लखोली रायपुर में आयोजित इस एयर एनसीसी कैंप में शारीरिक प्रशिक्षण, शैक्षणिक संवर्धन और रचनात्मक गतिविधियों का समावेश था। कैडेट्स के प्रत्येक दिन की शुरुआत स्वास्थ्य दौड़ और योग से की जिसके बाद ड्रिल और रेंज फायरिंग का अभ्यास किया जाता था। इस कैंप में चित्रकला प्रतियोगिता, फुटबॉल मैच और विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान भारतीय सेना के कमांडर, वायुसेना के पायलट, रायपुर के न्यायाधीश सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। सभी ने अपने-अपने जीवन के अनुभव को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों पर भी एक सत्र आयोजित किया गया। इस कैंप में 14 स्कूलों और 3 कॉलेजों के 534 कैडेट्स ने भाग लिया। जिसमें एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल से 22 विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विद्यालय से 15 छात्र और 7 छात्राओं कैडेट्स ने इसमें भाग लिया। शिविर के दौरान रक्षा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों एवं माननीय न्यायाधीश द्वारा दिए गए व्याख्यानों में कैडेट्स को महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं जबकि शस्त्र प्रशिक्षण और व्यावहारिक सत्रों ने उनके सैन्य ज्ञान को और गहरा किया। इस व्यापक कैंप ने सभी प्रतिभागियों में अनुशासन टीमवर्क और सेवा के प्रति उत्साह को बढ़ावा दिया। छात्रों ने एरो मॉडलिंग बेस्ट कैडेट् प्रतियोगिता, एयरपोर्ट विजिट जैसी विभिन्न गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। एयरपोर्ट विजिट के दौरान उन्हें और उसके कार्य करने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इसके अलावा उन्होंने हवाई जहाजों की कार्यप्रणाली उनकी टेक ऑफ और लैंडिंग प्रक्रियाए और यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की।
विद्यालय प्राचार्य श्री पंकज जोशी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं और इससे उनकी क्षमताओं में व्यापक वृद्धि होती है।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती भावना बोहरा ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण और कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल अनुशासन और नेतृत्व सिखाते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल एवं यहां का स्टाफ प्रतिज्ञाबद्ध है कि शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से हर संभव प्रयास करेंगे ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके एवं क्षेत्र के विद्यार्थी न केवल अपना बल्कि अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम देश और दुनिया में रोशन कर सकें एवं जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता की ओर अग्रसर हो सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button