ओड़िशा से लाई गई अंग्रेजी शराब, बियर बॉटल की बड़ी खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…..

रायगढ़ मोटर सायकल में किया जा रहा था अवैध शराब परिवहन, 48 नग मेकडावल नंबर 1 शराब, 24 बियर बॉटल जप्त…..

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 02/09/2021 को चक्रधरनगर थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा भारी मात्रा में ओड़िशा की अंग्रेजी शराब एवं बियर बाटल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों द्वारा मोटर सायकल पर अवैध रूप से शराब परिवहन कर बिक्री के लिये रायगढ़ ला रहे थे चक्रधरनगर पुलिस आरोपियों पर आबकारी एक्ट की अजमानतीय धाराओं पर कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है जानकारी के अनुसार आज दिनांक 02/09/2021 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अंग्रेजी शराब लेकर पंडरीपानी की ओर से आ रहे हैं सूचना पर कार्रवाई करने टीआई अभिनव कांत पेट्रोलिंग के प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत को हमराह स्टाफ के रवाना किया गया पेट्रालिंग पार्टी पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा वृद्ध आश्रम के पास मेन रोड़ में मुखबिर द्वारा बताये गये संदेहियों का आने का इंतजार किया गया, कुछ देर में मुखबीर के बताएं हुलिया के दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक CG 13 AA 9331 पर आते मिले मोटर सायकल में पीछे बैठा व्यक्ति अपने पास बीच में एक प्लास्टिक बोरी में बोरी में शराब एवं बेयर कार्टून में रखा था । बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर दो कार्टून में किंगफिशर स्ट्रांग बियर भरा 24 बाटल एवं एक कार्टून में 48 नग अंग्रेजी शराब (180ml वाली) मैकडवेल नंबर 1 मिला । अंग्रेजी शराब एवं बियर बाटल पर FOR SALE SN ODISA ONLY लिखा हुआ था । पूछताछ में आरोपीगण (1) जयराम यादव पिता बलदेव प्रसाद यादव उम्र 32 वर्ष साकिन नवापारा थाना कोतरारोड रायगढ़ (2) संजय उरांव पिता फूलसाय उरांव उम्र 26 वर्ष साकिन नवापारा थाना कोतरारोड नाम बताये तथा शराब अवैध बिक्री के लिये लेकर आना बताये हैं आरोपियों से बाइक व अवैध शराब कीमती 19,680 रूपये का जप्त कर धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) का आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत के साथ आरक्षक विक्रम कुजूर, चूडामणी गुप्ता, धीरेन्द्र पाण्डेय की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button