जिला निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता
शहर के सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को भी जागरुक होकर सड़क पर उतरने की है आवश्यकता
शहर में डेंगू के विकराल रूप ने असमय एक होनहार युवक को निगल लिया जिससे मन अत्यंत व्यथित और क्रोधित है और मेरे साथ ही साथ पूरा यह शहर भी शोक सागर में डूबा हुआ है और अंदर से बहुत ज्यादा आक्रोशित क्रोधित है। क्या हर समय हुई युवक की मौत का जिम्मेदार जिला निगम सरकार एवं विधायक , नहीं है या ये लोग केवल प्रेस विज्ञप्ति, रैली, जागरकता संदेश जैसे दिखावे मात्र से डेंगू को भगाएंगे।
मैं आज इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला, निगम, स्वास्थ्य, प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी , महापौर, विधायक सभी को सचेत करना चाहता हूं कि यदि मन में इच्छा शक्ति हो तो हम 48 घंटे में ही पूरे शहर की साफ सफाई एवं दवा छिड़काव की व्यवस्था कर सकते हैं।
जिला प्रशासन अपनी देखरेख में पूरे निगम की टीम के साथ जिसमे निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि जिनमे विधायक, महापौर, सभी वार्डों के पार्षद, सभी राजनीतिक दलों के लोग, समाजसेवी संस्थाएं से जुड़े लोग सभी सम्मिलित हो और सुबह से एक अभियान छेड़ा जाए जिसमें की सभी वार्डों में साफ सफाई, फागिंग मशीन एवं दवा का छिड़काव तत्काल रूप से किया जाए और यह कार्य कम से कम एक महीना लगातार युद्ध स्तर में किया जाना चाहिए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वच्छता एवं डेंगू के लिए क्या किया जा रहा है इसकी जानकारी भी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रोजाना दी जानी चाहिए। जिस जगह से कचरा का उठावा हो रहा है उसे जगह पर तत्काल दवा छिड़काव एवं पानी से धुलवाकर सफाई होनी चाहिए। वार्ड वासी वार्ड के संबंध दरोगा कर्मचारियों को कहां जाता है और उनके द्वारा तत्काल कार्य को नहीं किया जाता तो उनके ऊपर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित हो।
अधिकतर रायगढ़ की जनता शांतप्रिय है परंतु इसका कदापि यह मतलब नहीं निकलना चाहिए कि शांत रहने वाली जनता सड़क पर नहीं आ सकती आम जनता को आप सड़क पर उतरने को मजबूर मत कीजिए।
मै इस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रशासन निगम प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, महापौर, स्थानीय विधायक को सचेत करता हूं कि इसके लिए आप लोगो को मिलकर कोई ठोस रणनीति बनाई जानी चाहिए और आम जनता को आप लोग क्या रणनीति बना रहे है और उसे रणनीति पर कैसे कार्य करेंगे यह बताने की आज अत्यंत आवश्यकता है इसके लिए हो सके तो एक शहर वासियों की उपस्थिति में सामान्य बैठक का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे कि शहर वासी भी डेंगू के प्रति अपने विचार रख सके। साफ सफाई एवं डेंगू से बचाव के लिए तात्कालिक रूप से हर वार्ड में प्रमुख जगहों पर निगम का टोल फ्री एवं एक अधिकृत नंबर वॉल राइटिंग और शहर में होर्डिंग के माध्यम से जारी किया जाना चाहिए और उस नंबर पर यदि पब्लिक द्वारा शिकायत की जाती है और उसकी शिकायत का यदि निराकरण समय से नहीं किया जाता तो जिम्मेदार अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।