
दगाबाज स्टॉप ने बैंक में गिरवी रखे सोने छुड़ाकर ले जाने और पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने का लगाया गंभीर आरोप

आभूषण और अन्य जरूरी दस्तावेजों को लौटाने के एवज में स्टाफ द्वारा दुकानदार से मांगा जा रहा 5 लाख से अधिक का बकाया हिसाब…

रायगढ़/ कपड़े दुकान में काम करने वाले स्टाफ के द्वारा बैंक में रहते जीवनी सोने को छुड़ाकर ले जाने तथा आभूषण और अन्य दस्तावेजों को लौटाने के एवज में स्टाफ द्वारा दुकानदार से 5 लाख से अधिक बकाया रकम का हिसाब मांगा जा रहा है और जान से मारने की धमकी जाने का मामला प्रकाश में आया है। अखिलेश सिंह आत्मज सुरेंद्र सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी डॉ अंबेडकर नगर वार्ड क्रमांक 34 मकान नंबर 399 उड़ीसा रोड कबीर चौक रायगढ़ छत्तीसगढ़ का निवासी के द्वारा 22/06/2023 पुलिस अधीक्षक रायगढ़ से लिखित शिकायत देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।
आवेदक अखिलेश सिंह ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मैं इंटर में सेल्समैन का काम करता था उसी समय मेरा परिचय विशाल अग्रवाल (मो. नं. 7905020762 ) आत्माज जुगल कुमार निवासी 59 जगईपूरवा, लाल बंगला, हरजंदर नगर, उत्तर प्रदेश के साथ हुआ था। उसके पश्चात हमारी अच्छी मित्रता हो गई थी, तथा घरेलू संबंध बन गये थे। महोदय मैंने सन 2020 में बालाजी कपड़ा बाजार रायगढ़ में नौकरी करने के लिए आ गया तथा कुछ दिन पश्चात मुझे विशाल अग्रवाल फोन किया तथा मुझसे नौकरी दिलाने हेतु कहा मैंने सन 2021 में विशाल को भी रायगढ़ बुला लिया तथा बालाजी कपड़ा दुकान में उसका नौकरी लगा दिया। महोदय कुछ समय बाद मैंने काशीराम चौक में स्वयं का कपड़ा दुकान खोला तथा उपरोक्त दुकान में विशाल को नौकरी में रख लिया। हिसार के ऊपर अत्यधिक विश्वास करता था वह मेरे परिवार के साथ ही मेरे घर में रहता था मेरी पत्नी उसे राखी बांधी थी उसने मेरा पूरा विश्वास अर्जित कर लिया था मैंने दुकान में उसी के नाम पर किरायानामा कराया था तथा मैंने उसके नाम से एचडीएफसी बैंक एवं आई डी एफ सी बैंक में दो खाता भी अपने व्यापार के लिए खुलवा दिया यहां तक कि मैंने जीएसटी भी विशाल अग्रवाल के नाम पर ही लिया था महोदय मुझे अपने परिवार के लिए गाड़ी का जरूरत था क्योंकि मैं आयकर रिटर्न नहीं भरता तथा गाड़ी फाइनेंस करवाना था इसलिए मैंने विशाल के नाम पर एच डी एफ सी बैंक से फाइनेंस कराया मारुति इको गाड़ी 14 दिसंबर 2021 को खरीदा तथा डाउन पेमेंट के रूप में ₹165000 जमा किया था तथा किस्त की राशि के रूप में अदा करने हेतु डी एफ सी बैंक में विशाल के खाते में मेरे द्वारा ₹200000 जमा किया गया था जिसकी विधिवत रसीद मेरे पास है।
उपरोक्त इको गाड़ी का संपूर्ण किस्त मेरे द्वारा अपने पत्नी एवं माताजी के सोना को एचडीएफसी बैंक में दिनांक 22:12 2022 को गोल्ड लोन से गिरवी में रखकर अदा कर विशाल अग्रवाल को दे दिया गया है तथा उसी राशि से विशाल अग्रवाल द्वारा वाहन के किस्त की राशि का भुगतान किया जा रहा है। महोदय विशाल अग्रवाल मेरे साथ ही कार्य कर रहा था परंतु मुझे व्यापार में घाटा हो जाने के कारण मैंने विशाल अग्रवाल को अन्यत्र काम ढूंढने के लिए कहा तब विशाल अग्रवाल 6 जनवरी 2023 को वापस कानपुर चला गया परंतु कानपुर जाने के बाद विशाल अग्रवाल का तेवर बदल गया तथा वह मुझे व्हाट्सएप कर के ₹537000 का मांग कर रहा है अन्यथा मेरे स्वामित्व का वाहन जो उसके नाम पर है तथा उसका पंजीयन क्रमांक CG- 13 AQ 7701 को जबरदस्ती लूट कर ले जाने का कथन कर रहा है अन्यथा मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है उसके द्वारा रोज सुबह मुझे फोन किया जा रहा है। महोदय मेरा तीन क्रेडिट कार्ड भी विशाल अग्रवाल चुपचाप घर से चोरी करके ले गया है तथा उपरोक्त क्रेडिट कार्ड का भी दुरुपयोग करके मेरे खाते से राशि आहरित कर लिया गया है। दिनांक 21 जून 2023 को विशाल अग्रवाल द्वारा मेरे उपस्थिति में एचडीएफसी बैंक रायगढ़ से गोल्ड लोन को चुका करके सोना को बाहर निकाला गया और सोना को जबरदस्ती मेरे से छीन कर गाली गलौज झगड़ा करके धमकी देते हुए लूटकर उपरोक्त 533002 की मांग करते हुए सरायपाली जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ भाग गया है। जो कि वर्तमान समय में सेवकराम कपड़ा दुकान सराईपाली में नौकरी करते हुए वहां निवासरत है। महोदय मैं विशाल अग्रवाल के अपराधिक कृत्य से काफी परेशान हूं विशाल अग्रवाल के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें।।