
दाढ़ी अंचल के नदियों में बाढ़ की स्थिति हुई विकराल जिला प्रशासन और पुलिस के मैदानी अमले ने किया रेस्क्यू
ब्रेकिंग न्यूज
दिनेश दुबे आप की आवाज
*दाढ़ी अंचल के नदियों में बाढ़ की स्थिति हुई विकराल जिला प्रशासन और पुलिस के मैदानी अमले ने किया रेस्क्यू
*बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने दाढ़ी के शासकीय कन्या हाई स्कूल को बनाया अस्थायी शरणस्थली
*संकरी नदी,फोक नदी एवँ हाफ नदी में भारी बाढ़
*दाढ़ी के करीब आधी बस्ती में बाढ़ का पानी पहुँचा
बेमेतरा””जिला प्रशासन के राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता रेस्क्यू टीम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव शर्मा के नेतृत्व में बाढ़ वाले इलाके में प्रशासकीय व्यवस्था की जा रही है
*सकरी नदी दाढ़ी में आई बाढ़ से करीब डेढ़ सौ से अधिक लोग पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास करने वाले सकरी नदी के किनारे 50 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे सैकड़ों लोग घर से बेघर हो गए हैं ।
खाद्यान्न सामग्री के साथ ही साथ स्वास्थ्य एवं मूलभूत आवश्यक सामग्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है लगातार जलस्तर बढ़ते क्रम में है
